02 थिस्सलुनीकियों अध्याय 02 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | 02 Thessalonians Chapter 02 Quiz Questions And Answers
September 23, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. 02 थिस्सलुनीकियो 02 अध्याय के अनुसार जिन्होंने सत्य से प्रेम नहीं किया जिससे उनका उद्धार होता, इसी कारण परमेश्वर उनमें क्या भेजेगा कि वे झूठ की प्रतीति करें ?
उत्तर का संदर्भ:- और इसी कारण परमेश्वर उन में एक भटका देने वाली सामर्थ को भेजेगा ताकि वे झूठ की प्रतीति करें। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः11)
#2. 02 थिस्सलुनीकियों 02 अध्याय के अनुसार पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को किसके द्वारा पवित्र बनकर और किसकी प्रतीति करके उद्धार पाओ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर हे भाइयो, और प्रभु के प्रिय लोगो चाहिये कि हम तुम्हारे विषय में सदा परमेश्वर का धन्यवाद करते रहें, कि परमेश्वर ने आदि से तुम्हें चुन लिया; कि आत्मा के द्वारा पवित्र बन कर, और सत्य की प्रतीति करके उद्धार पाओ। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः13)
#3. 02 थिस्सलुनीकियो 02 अध्याय के अनुसार विनाश का पुत्र या अधर्मी का आना इनमें से किस प्रकार होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस अधर्मी का आना शैतान के कार्य के अनुसार सब प्रकार की झूठी सामर्थ, और चिन्ह, और अद्भुत काम के साथ। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः09)
#4. 02 थिस्सलुनीके 02 अध्याय के अनुसार जब पाप का पुरूष अर्थात विनाश का पुत्र प्रगट होगा तब इनमें से क्या-क्या करेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो विरोध करता है, और हर एक से जो परमेश्वर, या पूज्य कहलाता है, अपने आप को बड़ा ठहराता है, यहां तक कि वह परमेश्वर के मन्दिर में बैठकर अपने आप को परमेश्वर प्रगट करता है। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः04)
#5. 02 थिस्सलुनीकियों 02 अध्याय के अनुसार पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को परमेश्वर ने तुम्हें कब से चुन लिया है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- पर हे भाइयो, और प्रभु के प्रिय लोगो चाहिये कि हम तुम्हारे विषय में सदा परमेश्वर का धन्यवाद करते रहें, कि परमेश्वर ने आदि से तुम्हें चुन लिया; कि आत्मा के द्वारा पवित्र बन कर, और सत्य की प्रतीति करके उद्धार पाओ। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः13)
#6. 02 थिस्सलुनीकियो 02 अध्याय के अनुसार जब वह अधर्मी प्रगट होगा तब प्रभु यीशु उसे कैसे भस्म करेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह अधर्मी प्रगट होगा, जिसे प्रभु यीशु अपने मुंह की फूंक से मार डालेगा, और अपने आगमन के तेज से भस्म करेगा। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः08)
#7. पौलुस और उसके साथी किसी रीति से किसी के धोखे में न आना, क्योंकि प्रभु का दिन न आएगा जब तक किसका त्याग न हो ले कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- किसी रीति से किसी के धोखे में न आना क्योंकि वह दिन न आएगा, जब तक धर्म का त्याग न हो ले, और वह पाप का पुरूष अर्थात विनाश का पुत्र प्रगट न हो। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः03)
#8. 02 थिस्सलुनीकियो 02 अध्याय के अनुसार जितने लोग सत्य की प्रतीति नहीं करते, वरन अधर्म से प्रसन्न होते हैं, वे सब क्या पायेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- और जितने लोग सत्य की प्रतीति नहीं करते, वरन अधर्म से प्रसन्न होते हैं, सब दण्ड पाएं॥ (02 थिस्सलुनीकियों 02ः12)
#9. 02 थिस्सलुनीके 02 अध्याय के अनुसार पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को किसके द्वारा जो कि मानो हमारी ओर से हो, यह समझकर कि प्रभु का दिन आ पहुंचा है, तुम्हारा मन अचानक अस्थिर न हो जाए और न तुम घबराओ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- कि किसी आत्मा, या वचन, या पत्री के द्वारा जो कि मानों हमारी ओर से हो, यह समझ कर कि प्रभु का दिन आ पहुंचा है, तुम्हारा मन अचानक अस्थिर न हो जाए; और न तुम घबराओ। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः02)
#10. पौलुस और उसके साथी किसी रीति से किसी के धोखे में न आना, क्योंकि प्रभु का दिन न आएगा जब तक कौन प्रगट न हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- किसी रीति से किसी के धोखे में न आना क्योंकि वह दिन न आएगा, जब तक धर्म का त्याग न हो ले, और वह पाप का पुरूष अर्थात विनाश का पुत्र प्रगट न हो। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः03)
#11. 02 थिस्सलुनीकियों 02 अध्याय के अनुसार पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को स्थिर रहो, और जो जो बातें तुम ने चाहे वचन या पत्री के द्वारा हम से सीखी है, उन्हें क्या करो कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये, हे भाइयों, स्थिर रहो; और जो जो बातें तुम ने क्या वचन, क्या पत्री के द्वारा हम से सीखी है, उन्हें थामे रहो॥ (02 थिस्सलुनीकियों 02ः15)
#12. 02 थिस्सलुनीकियो 02 अध्याय के अनुसार जब वह अधर्मी प्रगट होगा तब प्रभु यीशु उसे कैसे मारेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह अधर्मी प्रगट होगा, जिसे प्रभु यीशु अपने मुंह की फूंक से मार डालेगा, और अपने आगमन के तेज से भस्म करेगा। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः08)
#13. 02 थिस्सलुनीकियों 02 अध्याय के अनुसार पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को परमेश्वर पिता तुम्हारे मनों में शान्ति दे और तुम्हें किसमें दृढ़ करे कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारे मनों में शान्ति दे, और तुम्हें हर एक अच्छे काम, और वचन में दृढ़ करे॥ (02 थिस्सलुनीकियों 02ः17)
#14. 02 थिस्सलुनीकियों 02 अध्याय के अनुसार पौलुस और उसके साथी थिस्सलुनीके के विश्वासियों को हमारा प्रभु यीशु मसीह आप ही, और हमारा पिता परमेश्वर, जिसने हम से प्रेम रखा और अनुग्रह से क्या दिया है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- हमारा प्रभु यीशु मसीह आप ही, और हमारा पिता परमेश्वर जिस ने हम से प्रेम रखा, और अनुग्रह से अनन्त शान्ति और उत्तम आशा दी है। (02 थिस्सलुनीकियों 02ः16)




