उत्पत्ति अध्याय 09 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 09 Quiz Questions And Answers
October 2, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. जल-प्रलय के बाद नूह कौन सा व्यवसाय करने लगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और नूह किसानी करने लगा, और उसने दाख की बारी लगाई। (उत्पत्ति 09ः20)
#2. परमेश्वर ने सब प्राणी फिर जल-प्रलय से नाश न होंगे और पृथ्वी का नाश करने के लिये फिर जल-प्रलय न होगा इस वाचा का क्या चिन्ह ठहराया है ?
उत्तर का संदर्भ:- कि मैं ने बादल में अपना धनुष रखा है वह मेरे और पृथ्वी के बीच में वाचा का चिन्ह होगा। (उत्पत्ति 09ः13)
#3. परमेश्वर ने सब प्राणी फिर जल-प्रलय से नाश न होंगे और पृथ्वी का नाश करने के लिये फिर जल-प्रलय न होगा इस वाचा का चिन्ह कहाँ दिखाई देगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब मैं पृथ्वी पर बादल फैलाऊं जब बादल में धनुष देख पड़ेगा। (उत्पत्ति 09ः14)
#4. कौन दाखमधु पीकर मतवाला हो गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और वह दाखमधु पीकर मतवाला हुआ; और अपने तम्बू के भीतर नंगा हो गया। (उत्पत्ति 09ः21)
#5. नूह के नंगे तन को किसने ढाँप दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब शेम और येपेत दोनों ने कपड़ा ले कर अपने कन्धों पर रखा, और पीछे की ओर उलटा चलकर अपने पिता के नंगे तन को ढांप दिया, और वे अपना मुख पीछे किए हुए थे इसलिये उन्होंने अपने पिता को नंगा न देखा। (उत्पत्ति 09ः23)
#6. परमेश्वर ने जो कोई मनुष्य का लहू बहाएगा उसका लहू मनुष्य ही से बहाया जाएगा क्यों कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो कोई मनुष्य का लोहू बहाएगा उसका लोहू मनुष्य ही से बहाया जाएगा क्योंकि परमेश्वर ने मनुष्य को अपने ही स्वरूप के अनुसार बनाया है। (उत्पत्ति 09ः06)
#7. नूह का पुत्र हाम किसका पिता हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- नूह के जो पुत्र जहाज में से निकले, वे शेम, हाम, और येपेत थे: और हाम तो कनान का पिता हुआ। (उत्पत्ति 09ः18)
#8. परमेश्वर ने माँस को किसके समेत तुम न खाना कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- पर मांस को प्राण समेत अर्थात लोहू समेत तुम न खाना। (उत्पत्ति 09ः04)
#9. परमेश्वर ने नूह और उसके पुत्रों को तुम तो फूलो-फलो और बढ़ो और पृथ्वी पर बहुतायत से क्या करके उसमें भर जाओ कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और तुम तो फूलो-फलो, और बढ़ो, और पृथ्वी में बहुत सन्तान उत्पन्न करके उस में भर जाओ॥ (उत्पत्ति 09ः07)
#10. नूह की कुल आयु कितने वर्ष की हुई ?
उत्तर का संदर्भ:- और नूह की कुल अवस्था साढ़े नौ सौ वर्ष की हुई: तत्पश्चात वह मर गया। (उत्पत्ति 09ः29)
#11. किसने अपने पिता नूह को नंगा देखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब कनान के पिता हाम ने, अपने पिता को नंगा देखा, और बाहर आकर अपने दोनों भाइयों को बतला दिया। (उत्पत्ति 09ः22)
#12. जल-प्रलय के पश्चात नूह कितने वर्ष तक जीवित रहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जलप्रलय के पश्चात नूह साढ़े तीन सौ वर्ष जीवित रहा। (उत्पत्ति 09ः28)
#13. किनका वंश सारी पृथ्वी पर फैल गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- नूह के तीन पुत्र ये ही हैं, और इनका वंश सारी पृथ्वी पर फैल गया। (उत्पत्ति 09ः19)
#14. परमेश्वर ने नूह और उसके पुत्रों को आशीष दी और उनसे आशीष में क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर परमेश्वर ने नूह और उसके पुत्रों को आशीष दी और उन से कहा कि फूलो-फलो, और बढ़ो, और पृथ्वी में भर जाओ। (उत्पत्ति 09ः01)




