उत्पत्ति अध्याय 12 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 12 Quiz Questions And Answers
October 7, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. अब्राम सारै को मिस्री को यह कहना कि “मैं उसकी बहन हूँ, जिससे तेरे कारण मेरा क्या हो कहते हैं” ?
उत्तर का संदर्भ:- सो यह कहना, कि मैं उसकी बहिन हूं; जिस से तेरे कारण मेरा कल्याण हो और मेरा प्राण तेरे कारण बचे। (उत्पत्ति 12ः13)
#2. अब्राम ने फिरौन को अपनी पत्नी सारै को मेरी कौन है बताया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तू ने क्यों कहा, कि वह तेरी बहिन है? मैं ने उसे अपनी ही पत्नी बनाने के लिये लिया; परन्तु अब अपनी पत्नी को ले कर यहां से चला जा। (उत्पत्ति 12ः19)
#3. यहोवा ने अब्राम से जो तुझे कोसे, उन्हें मैं क्या दूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं आशीष दूंगा; और जो तुझे कोसे, उसे मैं शाप दूंगा; और भूमण्डल के सारे कुल तेरे द्वारा आशीष पाएंगे। (उत्पत्ति 12ः03)
#4. अब्राम ने दूसरी वेदी कहाँ बनाई थी और यहोवा से प्रार्थना की ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर वहां से कूच करके, वह उस पहाड़ पर आया, जो बेतेल के पूर्व की ओर है; और अपना तम्बू उस स्थान में खड़ा किया जिसकी पच्छिम की ओर तो बेतेल, और पूर्व की ओर ऐ है; और वहां भी उसने यहोवा के लिये एक वेदी बनाई: और यहोवा से प्रार्थना की (उत्पत्ति 12ः08)
#5. यहोवा के वचन के अनुसार अब्राम चला तो उसके संग और कौन गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यहोवा के इस वचन के अनुसार अब्राम चला; और लूत भी उसके संग चला; और जब अब्राम हारान देश से निकला उस समय वह पचहत्तर वर्ष का था। (उत्पत्ति 12ः04)
#6. क्या कारण था कि अब्राम दक्षिण देश से मिस्र देश को चला गया कि वहाँ परदेशी होकर रहे ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस देश में अकाल पड़ा: और अब्राम मिस्र देश को चला गया कि वहां परदेशी हो कर रहे — क्योंकि देश में भयंकर अकाल पड़ा था। (उत्पत्ति 12ः10)
#7. यहोवा ने फिरौन और उसके घराने पर किसके कारण बड़ी बड़ी विपत्तियाँ डालीं ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहोवा ने फिरौन और उसके घराने पर, अब्राम की पत्नी सारै के कारण बड़ी बड़ी विपत्तियां डालीं। (उत्पत्ति 12ः17)
#8. यहोवा ने अब्राम से जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं क्या दूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं आशीष दूंगा; और जो तुझे कोसे, उसे मैं शाप दूंगा; और भूमण्डल के सारे कुल तेरे द्वारा आशीष पाएंगे। (उत्पत्ति 12ः03)
#9. अब्राम अपनी पत्नी सारै, और अपने भतीजे लूत को लेकर हारान देश से कौन से देश में आ गये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- सो अब्राम अपनी पत्नी सारै, और अपने भतीजे लूत को, और जो धन उन्होंने इकट्ठा किया था, और जो प्राणी उन्होंने हारान में प्राप्त किए थे, सब को ले कर कनान देश में जाने को निकल चला; और वे कनान देश में आ भी गए। (उत्पत्ति 12ः05)
#10. यहोवा ने अब्राम से अपने क्या-क्या छोड़कर उस देश में चला जा जो मैं तुझे दिखाऊँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- यहोवा ने अब्राम से कहा, अपने देश, और अपनी जन्मभूमि, और अपने पिता के घर को छोड़कर उस देश में चला जा जो मैं तुझे दिखाऊंगा। (उत्पत्ति 12ः01)
#11. फिरौन ने अब्राम को क्या-क्या भेंट की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसने उसके कारण अब्राम की भलाई की; सो उसको भेड़-बकरी, गाय-बैल, दास-दासियां, गदहे-गदहियां, और ऊंट मिले। (उत्पत्ति 12ः16)
#12. अब्राम की पत्नी सारै दिखने में कैसी स्त्री थी ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर ऐसा हुआ कि मिस्र के निकट पहुंचकर, उसने अपनी पत्नी सारै से कहा, सुन, मुझे मालूम है, कि तू एक सुन्दर स्त्री है: (उत्पत्ति 12ः11)
#13. इस वचन को पूरा करें – और मैं तुझ से एक ………. बनाऊँगा, और तुझे ……… दूँगा, और तेरा …….. महान करूँगा और तू आशीष का मूल होगा।
उत्तर का संदर्भ:- और मैं तुझ से एक बड़ी जाति बनाऊंगा, और तुझे आशीष दूंगा, और तेरा नाम बड़ा करूंगा, और तू आशीष का मूल होगा। (उत्पत्ति 12ः02)
#14. यहोवा ने अब्राम से तेरे द्वारा कौन आशीष पाएँगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो तुझे आशीर्वाद दें, उन्हें मैं आशीष दूंगा; और जो तुझे कोसे, उसे मैं शाप दूंगा; और भूमण्डल के सारे कुल तेरे द्वारा आशीष पाएंगे। (उत्पत्ति 12ः03)
#15. मिस्र के राजा फिरौन के सामने सारै की प्रशंसा किसने की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और फिरौन के हाकिमों ने उसको देखकर फिरौन के साम्हने उसकी प्रशंसा की: सो वह स्त्री फिरौन के घर में रखी गई। (उत्पत्ति 12ः15)
#16. यहोवा के वचन के अनुसार अब्राम जब हारान देश से निकला तब वह कितने वर्ष का था ?
उत्तर का संदर्भ:- यहोवा के इस वचन के अनुसार अब्राम चला; और लूत भी उसके संग चला; और जब अब्राम हारान देश से निकला उस समय वह पचहत्तर वर्ष का था। (उत्पत्ति 12ः04)
#17. किस स्थान पर यहोवा ने अब्राम को दर्शन देकर कहा “यह देश मैं तेरे वंश को दूँगा” और उसने वहाँ यहोवा के लिये, जिसे उसे दर्शन दिया था, एक वेदी बनाई ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहोवा ने अब्राम को दर्शन देकर कहा, यह देश मैं तेरे वंश को दूंगा: और उसने वहां यहोवा के लिये जिसने उसे दर्शन दिया था, एक वेदी बनाई। (उत्पत्ति 12ः07)




