उत्पत्ति अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 13 Quiz Questions And Answers
October 8, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. लूत ने कौन सी भूमि को अपने लिये चुना था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब लूत ने आंख उठा कर, यरदन नदी के पास वाली सारी तराई को देखा, कि वह सब सिंची हुई है। जब तक यहोवा ने सदोम और अमोरा को नाश न किया था, तब तक सोअर के मार्ग तक वह तराई यहोवा की बाटिका, और मिस्र देश के समान उपजाऊ थी। (उत्पत्ति 13ः10)
#2. अब्राम दक्षिण देश से चलकर, बेतेल के पास उसी स्थान को पहुँचा, जहाँ पहले उसे अपना तम्बू खड़ा किया था वह स्थान किसके बीच में है ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर वह दक्खिन देश से चलकर, बेतेल के पास उसी स्थान को पहुंचा, जहां उसका तम्बू पहले पड़ा था, जो बेतेल और ऐ के बीच में है। (उत्पत्ति 13ः03)
#3. यहोवा ने अब्राम से कितनी भूमि तुझे और तेरे वंश को युग युग के लिये दूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि जितनी भूमि तुझे दिखाई देती है, उस सब को मैं तुझे और तेरे वंश को युग युग के लिये दूंगा। (उत्पत्ति 13ः15)
#4. कहाँ के लोग यहोवा की दृष्टि में बड़े दुष्ट और पापी थे ?
उत्तर का संदर्भ:- सदोम के लोग यहोवा के लेखे में बड़े दुष्ट और पापी थे। (उत्पत्ति 13ः13)
#5. अब्राम और लूत किस कारण से एक साथ इकट्ठे न रह सके ?
उत्तर का संदर्भ:- सो उस देश में उन दोनों की समाई न हो सकी कि वे इकट्ठे रहें: क्योंकि उनके पास बहुत धन था इसलिये वे इकट्ठे न रह सके। (उत्पत्ति 13ः06)
#6. यहोवा ने अब्राम को तेरे वंश को किसके समान बहुत करूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और मैं तेरे वंश को पृथ्वी की धूल के किनकों की नाईं बहुत करूंगा, यहां तक कि जो कोई पृथ्वी की धूल के किनकों को गिन सकेगा वही तेरा वंश भी गिन सकेगा। (उत्पत्ति 13ः16)
#7. अब्राम और लूत जब अलग हुये तो अब्राम कहाँ रहने लगा था ?
उत्तर का संदर्भ:- अब्राम तो कनान देश में रहा, पर लूत उस तराई के नगरों में रहने लगा; और अपना तम्बू सदोम के निकट खड़ा किया। (उत्पत्ति 13ः12)
#8. अब्राम और लूत जब अलग हुये तो लूत ने किस नगर के निकट अपना तम्बू खड़ा किया था ?
उत्तर का संदर्भ:- अब्राम तो कनान देश में रहा, पर लूत उस तराई के नगरों में रहने लगा; और अपना तम्बू सदोम के निकट खड़ा किया। (उत्पत्ति 13ः12)
#9. अब्राम के पास क्या क्या था जिसमें वह बड़ा धनी था ?
उत्तर का संदर्भ:- अब्राम भेड़-बकरी, गाय-बैल, और सोने-रूपे का बड़ा धनी था। (उत्पत्ति 13ः02)
#10. किसके-किसके चरवाहों के बीच में झगड़ा हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- सो अब्राम, और लूत की भेड़-बकरी, और गाय-बैल के चरवाहों के बीच में झगड़ा हुआ: और उस समय कनानी, और परिज्जी लोग, उस देश में रहते थे। (उत्पत्ति 13ः07)




