उत्पत्ति अध्याय 18 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 18 Quiz Questions And Answers
October 27, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. अब्राम उन पुरूषों के सामने क्या-क्या परोसा था जो उसके पास आये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उसने मक्खन, और दूध, और वह बछड़ा, जो उसने पकवाया था, ले कर उनके आगे परोस दिया; और आप वृक्ष के तले उनके पास खड़ा रहा, और वे खाने लगे। (उत्पत्ति 18ः08)
#2. अब्राहम ने उन पुरूषों को जो उसे दिखाई पड़े थे निवेदन किया मैं थोड़ा सा जल लाता हूँ, और आप अपने पाँव धोकर कहाँ विश्राम करें कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं थोड़ा सा जल लाता हूं और आप अपने पांव धोकर इस वृक्ष के नीचे विश्राम करें। (उत्पत्ति 18ः04)
#3. यहोवा ने अब्राहम के विषय में क्योंकि मैं जानता हूँ कि वह अपने पुत्रों और परिवार को, जो उसके पीछे रह जाएँगे इनमें से क्या आज्ञा देगा कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि मैं जानता हूं, कि वह अपने पुत्रों और परिवार को जो उसके पीछे रह जाएंगे आज्ञा देगा कि वे यहोवा के मार्ग में अटल बने रहें, और धर्म और न्याय करते रहें, इसलिये कि जो कुछ यहोवा ने इब्राहीम के विषय में कहा है उसे पूरा करें। (उत्पत्ति 18ः19)
#4. यहोवा ने किसकी चिल्लाहट बढ़ गई है, और उनका पाप बहुत भारी हो गया है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर यहोवा ने कहा सदोम और अमोरा की चिल्लाहट बढ़ गई है, और उनका पाप बहुत भारी हो गया है; (उत्पत्ति 18ः20)
#5. यहोवा ने अब्राहम से तो निश्चय एक कैसी जाति उपजेगी कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम से तो निश्चय एक बड़ी और सामर्थी जाति उपजेगी, और पृथ्वी की सारी जातियां उसके द्वारा आशीष पाएंगी।(उत्पत्ति 18ः18)
#6. यहोवा ने अब्राहम को दर्शन दिया था तब अब्राहम ने आँख उठाकर दृष्टि की तो कितने पुरूष उसके सामने खड़े दिखाई दिये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसने आंख उठा कर दृष्टि की तो क्या देखा, कि तीन पुरूष उसके साम्हने खड़े हैं: जब उसने उन्हे देखा तब वह उन से भेंट करने के लिये तम्बू के द्वार से दौड़ा, और भूमि पर गिरकर दण्डवत की और कहने लगा, (उत्पत्ति 18ः02)
#7. यहोवा ने अब्राहम से कौन से समय में निश्चय तेरे पास फिर आऊँगा और तेरी पत्नी सारा के एक पुत्र उत्पन्न होगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उसने कहा मैं वसन्त ऋतु में निश्चय तेरे पास फिर आऊंगा; और तब तेरी पत्नी सारा के एक पुत्र उत्पन्न होगा। और सारा तम्बू के द्वार पर जो इब्राहीम के पीछे था सुन रही थी। (उत्पत्ति 18ः10)
#8. यहोवा ने अब्राहम से सारा के एक पुत्र उत्पन्न होने की प्रतिज्ञा किया तब अब्राहम और सारा की इनमें से क्या स्थिति थी ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम और सारा दोनो बहुत बूढ़े थे; और सारा का स्त्रीधर्म बन्द हो गया था (उत्पत्ति 18ः19)
#9. अब्राहम ने यहोवा से कहा “हे प्रभु, क्रोध न कर, मैं एक ही बार और कहूँगा: कदाचित उसमें दस मिलें तो क्या उस स्थान का नाश करेगा, तब परमेश्वर ने क्या कहा था” ?
उत्तर का संदर्भ:- फिर उसने कहा, हे प्रभु, क्रोध न कर, मैं एक ही बार और कहूंगा: कदाचित उस में दस मिलें। उसने कहा, तो मैं दस के कारण भी उसका नाश न करूंगा। (उत्पत्ति 18ः32)
#10. अब्राहम मम्रे के बांजवृक्षों के बीच कड़ी धूप के समय कहाँ पर बैठा हुआ था, तब यहोवा ने उसे दर्शन दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- इब्राहीम माम्रे के बांजो के बीच कड़ी धूप के समय तम्बू के द्वार पर बैठा हुआ था, तब यहोवा ने उसे दर्शन दिया: (उत्पत्ति 18ः01)




