उत्पत्ति अध्याय 19 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Genesis Chapter 19 Quiz Questions And Answers
October 28, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. लूत के घर जो दूत अतिथि होकर आये थे उन्होंने क्या छोटे, क्या बड़े, सब पुरूषों को जो घर के द्वार पर थे उनको क्या कर दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने क्या छोटे, क्या बड़े, सब पुरूषों को जो घर के द्वार पर थे अन्धा कर दिया, सो वे द्वार को टटोलते टटोलते थक गए। (उत्पत्ति 19ः11)
#2. सदोम नगर के पुरूष लूत को बहुत दबाने लगे, और किवाड़ तोड़ने लगे तब किसने लूत को अपने पास घर में खींच लिया, और किवाड़ को बन्द कर दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उन पाहुनों ने हाथ बढ़ाकर, लूत को अपने पास घर में खींच लिया, और किवाड़ को बन्द कर दिया। (उत्पत्ति 19ः10)
#3. लूत ने जब कहा ‘‘उठो, इस स्थान से निकल चलो, क्योंकि यहोवा इस नगर को नष्ट करने पर है।’’ पर वह अपने दामादों की दृष्टि में कैसा जान पड़ा ?
उत्तर का संदर्भ:- तब लूत ने निकल कर अपने दामादों को, जिनके साथ उसकी बेटियों की सगाई हो गई थी, समझा के कहा, उठो, इस स्थान से निकल चलो: क्योंकि यहोवा इस नगर को नाश किया चाहता है। पर वह अपने दामादों की दृष्टि में ठट्ठा करने हारा सा जान पड़ा। (उत्पत्ति 19ः14)
#4. साँझ को कितने दूत सदोम के पास आए जब लूत सदोम के फाटक के पास बैठा था उनको देखकर वह उनसे भेंट करने के लिये उठा ?
उत्तर का संदर्भ:- सांझ को वे दो दूत सदोम के पास आए: और लूत सदोम के फाटक के पास बैठा था: सो उन को देख कर वह उन से भेंट करने के लिये उठा; और मुंह के बल झुक कर दण्डवत कर कहा; (उत्पत्ति 19ः01)
#5. लूत की छोटी बेटी ने एक पुत्र जनी उसका नाम क्या रखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और छोटी भी एक पुत्र जनी, और उसका नाम बेनम्मी रखा; वह अम्मोन वंशियों का जो आज तक हैं मूलपिता हुआ॥ (उत्पत्ति 19ः38)
#6. लूत सदोम से भागकर कौन से नगर को गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- फुर्ती से वहां भाग जा; क्योंकि जब तक तू वहां न पहुचे तब तक मैं कुछ न कर सकूंगा। इसी कारण उस नगर का नाम सोअर पड़ा। (उत्पत्ति 19ः22)
#7. सदोम नगर के लोग लूत को पुकारकर कहने लगे, “जो पुरूष आज रात को तेरे पास आए हैं वे कहाँ हैं ? उनको हमारे पास बाहर ले आ” कि हम उनसे क्या करें कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और लूत को पुकार कर कहने लगे, कि जो पुरूष आज रात को तेरे पास आए हैं वे कहां हैं? उन को हमारे पास बाहर ले आ, कि हम उन से भोग करें। (उत्पत्ति 19ः05)
#8. दूतों ने लूत से कहा “अपना प्राण लेकर भाग जा; पीछे की ओर न ताकना, और तराई भर में न ठहरना; और कहाँ भाग जाना, नहीं तो तू भी भस्म हो जाएगा कहा” ?
उत्तर का संदर्भ:- और ऐसा हुआ कि जब उन्होंने उन को बाहर निकाला, तब उसने कहा अपना प्राण ले कर भाग जा; पीछे की और न ताकना, और तराई भर में न ठहरना; उस पहाड़ पर भाग जाना, नहीं तो तू भी भस्म हो जाएगा। (उत्पत्ति 19ः17)
#9. यहोवा ने अपनी ओर से सदोम और अमोरा पर आकाश से क्या बरसाई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यहोवा ने अपनी ओर से सदोम और अमोरा पर आकाश से गन्धक और आग बरसाई; (उत्पत्ति 19ः24)
#10. लूत की पत्नी ने जो उसके पीछे थी दृष्टि फेर के पीछे की ओर देखा, और वह क्या बन गई थी ?
उत्तर का संदर्भ:- लूत की पत्नी ने जो उसके पीछे थी दृष्टि फेर के पीछे की ओर देखा, और वह नमक का खम्भा बन गई। (उत्पत्ति 19ः26)
#11. जब लूत ने दूतों से कहा हे मेरे प्रभुओं, अपने दास के घर में पधारिए, और रात भर विश्राम कीजिए, और अपने पाँव धोइये, फिर भोर को उठकर अपने मार्ग पर जाईये, तो उन्होंने जवाब में क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- हे मेरे प्रभुओं, अपने दास के घर में पधारिए, और रात भर विश्राम कीजिए, और अपने पांव धोइये, फिर भोर को उठ कर अपने मार्ग पर जाइए। उन्होंने कहा, नहीं; हम चौक ही में रात बिताएंगे। (उत्पत्ति 19ः02)
#12. लूत ने दूतों को मनाकर अपने घर ले गया और उनके लिये भोजन तैयार किया और क्या बनाकर उनको खिलाई ?
उत्तर का संदर्भ:- और उसने उन से बहुत बिनती करके उन्हें मनाया; सो वे उसके साथ चल कर उसके घर में आए; और उसने उनके लिये जेवनार तैयार की, और बिना खमीर की रोटियां बनाकर उन को खिलाई। (उत्पत्ति 19ः03)
#13. लूत की कितनी बेटियाँ थी ?
उत्तर का संदर्भ:- सुनो, मेरी दो बेटियां हैं जिन्होंने अब तक पुरूष का मुंह नहीं देखा, इच्छा हो तो मैं उन्हें तुम्हारे पास बाहर ले आऊं, और तुम को जैसा अच्छा लगे वैसा व्यवहार उन से करो: पर इन पुरूषों से कुछ न करो; क्योंकि ये मेरी छत के तले आए हैं। (उत्पत्ति 19ः08)
#14. अतिथियों ने लूत को यहोवा ने हमें क्यों भेजा है बताया ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हम यह स्थान नाश करने पर हैं, इसलिये कि उसकी चिल्लाहट यहोवा के सम्मुख बढ़ गई है; और यहोवा ने हमें इसका सत्यनाश करने के लिये भेज दिया है। (उत्पत्ति 19ः13)
#15. लूत की बड़ी बेटी ने एक पुत्र जनी उसका नाम क्या रखा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और बड़ी एक पुत्र जनी, और उसका नाम मोआब रखा: वह मोआब नाम जाति का जो आज तक है मूलपिता हुआ।(उत्पत्ति 19ः37)
#16. सदोम नगर के पुरूषों ने, जवानों से लेकर बूढ़ों तक, वरन् चारों ओर के सब लोगों ने कब आकर लूत के घर को घेर लिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उनके सो जाने के पहिले, उस सदोम नगर के पुरूषों ने, जवानों से ले कर बूढ़ों तक, वरन चारों ओर के सब लोगों ने आकर उस घर को घेर लिया; (उत्पत्ति 19ः04)




