Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

इब्रानियों अध्याय 10 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 10 Quiz Questions And Answers

01 कुरिन्थियों अध्याय 07 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी हृदय से गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषीत होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. इस वचन को पूरा करें – क्योंकि सच्चाई की पहचान प्राप्त करने के बाद यदि हम जान बूझकर पाप करते रहें, तो पापों के लिये फिर कोई ……………. बाकी नहीं है।

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि सच्चाई की पहिचान प्राप्त करने के बाद यदि हम जान बूझ कर पाप करते रहें, तो पापों के लिये फिर कोई बलिदान बाकी नहीं। (इब्रानियों 10:26)

#2. यीशु मसीह ने एक ही चढ़ावे के द्वारा उन्हें जो पवित्र किये जाते हैं, सर्वदा के लिये क्या कर दिया है ?

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि उस ने एक ही चढ़ावे के द्वारा उन्हें जो पवित्र किए जाते हैं, सर्वदा के लिये सिद्ध कर दिया है। (इब्रानियों 10:14)

#3. मूसा की व्यवस्था का न माननेवाला, कितने जनों की गवाही पर, बिना दया के मार डाला जाता था ?

उत्तर का संदर्भ:- जब कि मूसा की व्यवस्था का न मानने वाला दो या तीन जनों की गवाही पर, बिना दया के मार डाला जाता है। (इब्रानियों 10:28)

#4. इस वचन को पूरा करें – “पर मेरा धर्मी जन ……….. से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से ……… न होगा।”

उत्तर का संदर्भ:- और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा। (इब्रानियों 10:38)

#5. इस वचन को पूरा करें – “क्योंकि तुम्हे धीरज धरना आवश्यक है, ताकि परमेश्वर की इच्छा को पूरी करके तुम ………. का फल पाओ। ? “

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि तुम्हें धीरज धरना अवश्य है, ताकि परमेश्वर की इच्छा को पूरी करके तुम प्रतिज्ञा का फल पाओ। (इब्रानियों 10:36)

#6. इस वचन को पूरा करें – फिर वह यह कहता है, ‘‘मैं उनके ……… को और उनके ………. के कामों को फिर कभी स्मरण न करूंगा।’’ ?

उत्तर का संदर्भ:- (फिर वह यह कहता है, कि) मैं उन के पापों को, और उन के अधर्म के कामों को फिर कभी स्मरण न करूंगा। (इब्रानियों 10:17)

#7. आओ हम अपनी आशा के अंगीकार को दृढ़ता से थामे रहें, क्योंकि जिसने प्रतिज्ञा की है, वह कैसा है ?

उत्तर का संदर्भ:- और अपनी आशा के अंगीकार को दृढ़ता से थामें रहें; क्योंकि जिस ने प्रतिज्ञा किया है, वह सच्चा है। (इब्रानियों 10:23)

#8. इब्रानियों 10 अध्याय के अनुसार व्यवस्था और उसके नियम पास आने वालो क्या नहीं कर सकती ?


उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि व्यवस्था जिस में आने वाली अच्छी वस्तुओं का प्रतिबिम्ब है, पर उन का असली स्वरूप नहीं, इसलिये उन एक ही प्रकार के बलिदानों के द्वारा, जो प्रति वर्ष अचूक चढ़ाए जाते हैं, पास आने वालों को कदापि सिद्ध नहीं कर सकतीं। (इब्रानियों 10:01)

#9. बैलों और बकरों के लहू से क्या असंभव या अनहोना है ?


उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि अनहोना है, कि बैलों और बकरों का लोहू पापों को दूर करे। (इब्रानियों 10:04)

#10. इब्रानियों 10 अध्याय के अनुसार यीशु मसीह ने परदे अर्थात अपने शरीर में से होकर, हमारे लिये क्या किया है ?

उत्तर का संदर्भ:- जो उस ने परदे अर्थात अपने शरीर में से होकर, हमारे लिये अभिषेक किया है, (इब्रानियों 10:20)

#11. इब्रानियों 10 अध्याय के अनुसार हमारा ऐसा महान याजक है, जो परमेश्‍वर के घर का क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- और इसलिये कि हमारा ऐसा महान याजक है, जो परमेश्वर के घर का अधिकारी है। (इब्रानियों 10:21)

#12. इस वचन को पूरा करें – “सो अपना ……………………. न छोड़ो क्योंकि उसका प्रतिफल बड़ा है।”

उत्तर का संदर्भ:- सो अपना हियाव न छोड़ो क्योंकि उसका प्रतिफल बड़ा है। (इब्रानियों 10:35)

#13. इब्रानियों 10 अध्याय के अनुसार हम हटनेवाले नहीं कि नाश हो जाएं पर क्या करने वाले हैं कि प्राणों को बचाएं ?

उत्तर का संदर्भ:- पर हम हटने वाले नहीं, कि नाश हो जाएं पर विश्वास करने वाले हैं, कि प्राणों को बचाएं॥ (इब्रानियों 10:39)

#14. हे भाईयों हमें उस नए और जीवते मार्ग से पवित्र स्थान में प्रवेश करने का हियाव किसके द्वारा हो गया है ?

उत्तर का संदर्भ:- सो हे भाइयो, जब कि हमें यीशु के लोहू के द्वारा उस नए और जीवते मार्ग से पवित्र स्थान में प्रवेश करने का हियाव हो गया है। (इब्रानियों 10:19)

#15. यीशु मसीह की देह को एक ही बार बलिदान चढ़ाए जाने के द्वारा हम क्या किये गये हैं ?

उत्तर का संदर्भ:- उसी इच्छा से हम यीशु मसीह की देह के एक ही बार बलिदान चढ़ाए जाने के द्वारा पवित्र किए गए हैं। (इब्रानियों 10:10)

#16. जीवते परमेश्वर के हाथों में पड़ना कैसी बात है ?

उत्तर का संदर्भ:- जीवते परमेश्वर के हाथों में पड़ना भयानक बात है॥ (इब्रानियों 10:31)

#17. इब्रानियों 10 अध्याय के अनुसार भारी दण्ड के योग्य कौन ठहरेगा ?

उत्तर का संदर्भ:- जब कि मूसा की व्यवस्था का न मानने वाला दो या तीन जनों की गवाही पर, बिना दया के मार डाला जाता है। (इब्रानियों 10:28)

#18. इब्रानियों 10 अध्याय के अनुसार कौन से कामों में उक्साने के लिये हम एक दूसरे की चिन्ता किया करें ?

उत्तर का संदर्भ:- और प्रेम, और भले कामों में उक्साने के लिये एक दूसरे की चिन्ता किया करें। (इब्रानियों 10:24)

#19. इस वचन को पूरा करें – “तो आओ, हम ……….और पूरे ……… के साथ, और विवेक का दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव लेकर, और देह को शुद्ध जल से धुलवाकर परमेश्वर के समीप जाए ?”

उत्तर का संदर्भ:- तो आओ; हम सच्चे मन, और पूरे विश्वास के साथ, और विवेक को दोष दूर करने के लिये हृदय पर छिड़काव लेकर, और देह को शुद्ध जल से धुलवा कर परमेश्वर के समीप जाएं। (इब्रानियों 10:22)

#20. इब्रानियों 10 अध्याय के अनुसार ‘‘प्रभु कहता है कि जो वाचा मैं उन दिनों के बाद उनसे बांधूंगा वह क्या है ?

उत्तर का संदर्भ:- कि प्रभु कहता है; कि जो वाचा मैं उन दिनों के बाद उन से बान्धूंगा वह यह है कि मैं अपनी व्यवस्थाओं को उनके हृदय पर लिखूंगा और मैं उन के विवेक में डालूंगा। (इब्रानियों 10:16)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

5 Replies to “इब्रानियों अध्याय 10 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Hebrews Chapter 10 Quiz Questions And Answers”

  • Hello there! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Thank you!

  • I?ve recently started a blog, the information you provide on this web site has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.

  • I like the helpful information you provide for your articles. I?ll bookmark your blog and test again right here regularly. I am moderately sure I?ll learn a lot of new stuff right right here! Good luck for the following!

  • It is best to take part in a contest for the most effective blogs on the web. I’ll advocate this website!

  • I was very pleased to search out this web-site.I needed to thanks for your time for this wonderful read!! I undoubtedly having fun with each little little bit of it and I’ve you bookmarked to check out new stuff you weblog post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *