मरकुस अध्याय 5 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 5 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. आराधनालय के सरदार के घर जिसकी बेटी मर गई थी वहाँ अपने साथ कौन-कौन से चेलों को लेकर गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उस ने पतरस और याकूब और याकूब के भाई यूहन्ना को छोड़, और किसी को अपने साथ आने न दिया। (मरकुस 05:37)
#2. आराधनालय के सरदार की बेटी कितने वर्ष की थी जिसे यीशु ने मुर्दो में से जिलाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और लड़की तुरन्त उठकर चलने फिरने लगी; क्योंकि वह बारह वर्ष की थी। और इस पर लोग बहुत चकित हो गए। (मरकुस 05:42)
#3. पहाड़ पर सूअरों का एक बड़ा झुण्ड था, जिसमें लगभग कितने सूअर थे ?
उत्तर का संदर्भ:- सो उस ने उन्हें आज्ञा दी और अशुद्ध आत्मा निकलकर सूअरों के भीतर पैठ गई और झुण्ड, जो कोई दो हजार का था, कड़ाडे पर से झपटकर झील में जा पड़ा, और डूब मरा। (मरकुस 05:13)
#4. आराधनालय के सरदार के घर भीतर जाकर यीशु ने लोगों से कहा ‘‘तुम क्यों हल्ला मचाते और रोते हो ? लड़की मरी नहीं परन्तु सो रही है, तब लोगों की क्या प्रतिक्रिया थी ?
उत्तर का संदर्भ:- वे उस की हंसी करने लगे, परन्तु उस ने सब को निकालकर लड़की के माता-पिता और अपने साथियों को लेकर, भीतर जहां लड़की पड़ी थी, गया। (मरकुस 05:40)
#5. वह मनुष्य जिसमें अशुद्ध आत्मा थी यीशु ने ऐसा क्या कहा था जिसके कारण उसने कहा कि मैं तुझे परमेश्वर की शपथ देता हूँ कि मुझे पीड़ा न दे ?
उत्तर का संदर्भ:- और ऊंचे शब्द से चिल्लाकर कहा; हे यीशु, पर मप्रधान परमेश्वर के पुत्र, मुझे तुझ से क्या काम? मैं तुझे परमेश्वर की शपथ देता हूं, कि मुझे पीड़ा न दे। क्योंकि उस ने उस से कहा था, हे अशुद्ध आत्मा, इस मनुष्य में से निकल आ। (मरकुस 05:07-08)
#6. नगर और गाँवों के लोगों ने यीशु के पास आकर उसको जिसमें दुष्टात्माएँ थी, अर्थात् सेना समाई थी, कैसे बैठे देखकर डर गए ?
उत्तर का संदर्भ:- और जो हुआ था, लोग उसे देखने आए। और यीशु के पास आकर, वे उस को जिस में दुष्टात्माएं थीं, अर्थात जिस में सेना समाई थी, कपड़े पहिने और सचेत बैठे देखकर, डर गए। (मरकुस 05:15)
#7. वह मनुष्य जिसमें अशुद्ध आत्मा थी यीशु को दूर ही से देखकर दौड़ा, उसे प्रणाम किया और ऊँचे शब्द से चिल्लाकर क्या संबोधित किया ?
उत्तर का संदर्भ:- और ऊंचे शब्द से चिल्लाकर कहा; हे यीशु, पर मप्रधान परमेश्वर के पुत्र, मुझे तुझ से क्या काम? मैं तुझे परमेश्वर की शपथ देता हूं, कि मुझे पीड़ा न दे। (मरकुस 05:07)
#8. यीशु ने तुरन्त अपने में कैसे जान लिया कि भीड़ में से किसी ने उसका वस्त्र छुआ है ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु ने तुरन्त अपने में जान लिया, कि मुझ में से सामर्थ निकली है, और भीड़ में पीछे फिरकर पूछा; मेरा वस्त्र किस ने छूआ? (मरकुस 05:30)
#9. जब यीशु नाव पर चढ़ने लगा तो वह जिसमें पहले दुष्टात्माएँ थी, उससे क्या विनती करने लगा था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब वह नाव पर चढ़ने लगा, तो वह जिस में पहिले दुष्टात्माएं थीं, उस से बिनती करने लगा, कि मुझे अपने साथ रहने दे। (मरकुस 05:18)
#10. वह मनुष्य जिसमें अशुद्ध आत्मा थी किसको तोड़ दिया, और किसके टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि वह बार बार बेडिय़ों और सांकलों से बान्धा गया था, पर उस ने सांकलों को तोड़ दिया, और बेडिय़ों के टुकड़े टुकड़े कर दिए थे, और कोई उसे वश में नहीं कर सकता था। (मरकुस 05:04)
#11. यीशु ने लड़की का हाथ पकड़कर उससे कहा ‘‘तलीता कूमी’’ जिसका क्या अर्थ है ?
उत्तर का संदर्भ:- और लड़की का हाथ पकड़कर उस से कहा, ‘तलीता कूमी’; जिस का अर्थ यह है कि ‘हे लड़की, मैं तुझ से कहता हूं, उठ’। (मरकुस 05:41)
#12. वह मनुष्य जिसमें अशुद्ध आत्मा थी कहाँ रहा करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब वह नाव पर से उतरा तो तुरन्त एक मनुष्य जिस में अशुद्ध आत्मा थी कब्रों से निकल कर उसे मिला। (मरकुस 05:02)
#13. वह स्त्री जिसे लहू बहने का रोग था किससे बड़ा दुःख उठाया, और अपना सब माल व्यय करने पर भी उसे कुछ लाभ न हुआ था ?
उत्तर का संदर्भ:- और जिस ने बहुत वैद्यों से बड़ा दुख उठाया और अपना सब माल व्यय करने पर भी कुछ लाभ न उठाया था, परन्तु और भी रोगी हो गई थी। (मरकुस 05:26)
#14. वह स्त्री जिसको लहू बहने का रोग था क्या जानकर डरती और काँपती हुई आई, और यीशु के पाँवों पर गिरकर उससे सब हाल सच-सच कह दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब वह स्त्री यह जानकर, कि मेरी कैसी भलाई हुई है, डरती और कांपती हुई आई, और उसके पांवों पर गिरकर, उस से सब हाल सच सच कह दिया। (मरकुस 05:33)
#15. किन्होंने भागकर अशुध्द आत्माओँ से ग्रसित मनुष्य के ठीक होने का समाचार नगर और गाँवों में सुनाया था ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन के चरवाहों ने भागकर नगर और गांवों में समाचार सुनाया। (मरकुस 05:14)
#16. वह स्त्री जिसे लहू बहने का रोग था, यीशु की चर्चा सुनकर भीड़ में पीछे से आई और उसके वस्त्र को क्यों छू लिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु की चर्चा सुनकर, भीड़ में उसके पीछे से आई, और उसके वस्त्र को छू लिया। क्योंकि वह कहती थी, यदि मैं उसके वस्त्र ही को छू लूंगी, तो चंगी हो जाऊंगी। (मरकुस 05:27-28)
#17. आराधनालय के उस सरदार का क्या नाम था जिसकी छोटी बेटी मरने पर थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और याईर नाम आराधनालय के सरदारों में से एक आया, और उसे देखकर, उसके पांवों पर गिरा। (मरकुस 05:22)
#18. अशुद्ध आत्माओं ने यीशु से हमको कहाँ भेज दे करके विनती की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- और उन्होंने उस से बिनती करके कहा, कि हमें उन सूअरों में भेज दे, कि हम उन के भीतर जाएं। (मरकुस 05:12)
#19. वह मनुष्य जिसमें दुष्टात्माएँ थी वह कहाँ जाकर इस बात का प्रचार करने लगा कि यीशु ने मेरे लिये कैसे बड़े काम किए हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- वह जाकर दिकपुलिस में इस बात का प्रचार करने लगा, कि यीशु ने मेरे लिये कैसे बड़े काम किए; और सब अचम्भा करते थे॥ (मरकुस 05:20)
#20. वह मनुष्य जिसमें अशुद्ध आत्मा थी किससे अपने आप को घायल करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह लगातार रात-दिन कब्रों और पहाड़ो में चिल्लाता, और अपने को पत्थरों से घायल करता था। (मरकुस 05:05)
#21. आराधनालय के सरदार के घर से लोगों ने आकर कहा ‘‘तेरी बेटी तो मर गई, अब गुरू को क्यों दुःख देता है, ये बातें यीशु ने अनसुनी करके आराधनालय के सरदार से क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जो बात वे कह रहे थे, उस को यीशु ने अनसुनी करके, आराधनालय के सरदार से कहा; मत डर; केवल विश्वास रख। (मरकुस 05:36)
#22. मरकुस 05 अध्याय के अनुसार यीशु और उसके चेले झील को पार करके कौन से देश पहुँचे ?
उत्तर का संदर्भ:- और वे झील के पार गिरासेनियों के देश में पहुंचे। (मरकुस 05:01)
#23. मरकुस 05 अध्याय के अनुसार एक स्त्री थी जिसे कितने वर्ष से लहू बहने का रोग था ?
उत्तर का संदर्भ:- और एक स्त्री, जिस को बारह वर्ष से लहू बहने का रोग था। (मरकुस 05:25)
#24. यीशु के पूछने पर उस मनुष्य ने जिसमें अशुद्ध आत्मा थी अपना नाम क्या बताया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस ने उस से पूछा; तेरा क्या नाम है? उस ने उस से कहा; मेरा नाम सेना है; क्योंकि हम बहुत हैं। (मरकुस 05:09)