मरकुस अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Mark Chapter 13 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यीशु ने जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का क्या होगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे; पर जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा॥ (मरकुस 13:13)
#2. यीशु ने अपने चेलों से जब वे तुम्हें ले जाकर सभाओं में सौंपेंगे, तो पहले से चिन्ता न करना, कि हम क्या कहेंगे, पर जो कुछ तुम्हें उसी समय बताया जाए, वही कहना, क्योंकि बोलने वाले तुम नहीं हो, परन्तु कौन है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे तुम्हें ले जाकर सौंपेंगे, तो पहिले से चिन्ता न करना, कि हम क्या कहेंगे; पर जो कुछ तुम्हें उसी घड़ी बताया जाए, वही कहना; क्योंकि बोलने वाले तुम नहीं हो, परन्तु पवित्र आत्मा है। (मरकुस 13:11)
#3. यीशु ने क्या टल जाएँगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी। (मरकुस 13:31)
#4. मरकुस 13 अध्याय के अनुसार लोग मनुष्य के पुत्र को किसके साथ बादलों में आते देखेंगे ?
उत्तर का संदर्भ:- तब लोग मनुष्य के पुत्र को बड़ी सामर्थ और महिमा के साथ बादलों में आते देखेंगे। (मरकुस 13:26)
#5. यीशु अपने चेलों को मेरे कारण किसके आगे खड़े किए जाओगे, ताकि उनके लिये गवाही हो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु तुम अपने विषय में चौकस रहो; क्योंकि लोग तुम्हें महासभाओं में सौंपेंगे और तुम पंचायतों में पीटे जाओगे; और मेरे कारण हाकिमों और राजाओं के आगे खड़े किए जाओगे, ताकि उन के लिये गवाही हो। (मरकुस 13:09)
#6. संकट और क्लेश के दिन के विषय में अलग जाकर यीशु से किसने पूछा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह जैतून के पहाड़ पर मन्दिर के साम्हने बैठा था, तो पतरस और याकूब और यूहन्ना और अन्द्रियास ने अलग जाकर उस से पूछा। (मरकुस 13:03)
#7. यीशु किसको भेजकर, पृथ्वी के इस छोर से आकाश के उस छोर तक चारों दिशाओं से अपने चुने हुए लोगों को इकट्ठा करेगा ?
उत्तर का संदर्भ:- उस समय वह अपने दूतों को भेजकर, पृथ्वी के इस छोर से आकाश की उस छोर तक चारों दिशा से अपने चुने हुए लोगों को इकट्ठे करेगा। (मरकुस 13:27)
#8. यीशु अपने चेलों को जब तुम लड़ाइयाँ, और लड़ाइयों की चर्चा सुनो, तो न घबराना, क्योंकि इनका होना अवश्यक है, परन्तु उस समय क्या न होगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और जब तुम लड़ाइयां, और लड़ाइयों की चर्चा सुनो; तो न घबराना: क्योंकि इन का होना अवश्य है; परन्तु उस समय अन्त न होगा। (मरकुस 13:07)
#9. यीशु ने क्या करते रहो कहा, क्योंकि तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आएगा, साँझ को या आधी रात को, या मुर्गे के बाँग देने के समय या भोर को ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये जागते रहो; क्योंकि तुम नहीं जानते कि घर का स्वामी कब आएगा, सांझ को या आधी रात को, या मुर्ग के बांग देने के समय या भोर को। (मरकुस 13:35)
#10. मरकुस 13 अध्याय के अनुसार प्रभु ने महाक्लेश के दिनों को क्यों घटाया है ?
उत्तर का संदर्भ:- और यदि प्रभु उन दिनों को न घटाता, तो कोई प्राणी भी न बचता; परन्तु उन चुने हुओं के कारण जिन को उस ने चुना है, उन दिनों को घटाया। (मरकुस 13:20)
#11. यीशु अपने चेलों से कहा जब अंजीर की डाली कोमल हो जाती, और पत्ते निकलने लगते हैं, तो तुम जान लेते हो कि कौन सा काल निकट है ?
उत्तर का संदर्भ:- अंजीर के पेड़ से यह दृष्टान्त सीखो: जब उस की डाली को मल हो जाती; और पत्ते निकलने लगते हैं; तो तुम जान लेते हो, कि ग्रीष्मकाल निकट है। (मरकुस 13:28)
#12. यीशु ने अपने चेलों से बहुत सारे मेरे नाम से आकर क्या कहेंगे और बहुतों को भरमाएँगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- बहुतेरे मेरे नाम से आकर कहेंगे, कि मैं वही हूं और बहुतों को भरमाएंगे। (मरकुस 13:06)
#13. यीशु ने अपने चेलों से क्यों चौकस रहने के लिये कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- यीशु उन से कहने लगा; चौकस रहो कि कोई तुम्हें न भरमाए। (मरकुस 13:05)
#14. यीशु के द्वितीय आगमन के विषय में हम नहीं जानते इसलिए यीशु ने हमें क्या करते रहने के लिये कहा है ?
उत्तर का संदर्भ:- देखो, जागते और प्रार्थना करते रहो; क्योंकि तुम नहीं जानते कि वह समय कब आएगा। (मरकुस 13:33)
#15. यीशु के द्वितीय आगमन के विषय में कौन जानता है ?
उत्तर का संदर्भ:- उस दिन या उस घड़ी के विषय में कोई नहीं जानता, न स्वर्ग के दूत और न पुत्र; परन्तु केवल पिता। (मरकुस 13:32)
#16. यीशु अपने चेलों को मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से क्या करेंगे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- और मेरे नाम के कारण सब लोग तुम से बैर करेंगे; पर जो अन्त तक धीरज धरे रहेगा, उसी का उद्धार होगा॥ (मरकुस 13:13)




