Masih Jeevan

यीशु मसीह की पहिचान एवं सामर्थ्य में बढ़ने के लिये सहायता

प्रेरितों के काम अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 13 Quiz Questions And Answers

उत्पत्ति अध्याय 17 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर

मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।

 

#1. हाकिम को किसने विश्वास करने से रोका था ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु इलीमास टोन्हे ने, क्योंकि यही उसके नाम का अर्थ है, उनका विरोध करके हाकिम को विश्‍वास करने से रोकना चाहा। (प्रेरितों के काम 13ः08)

#2. पौलुस और उसके साथी पाफुस से जहाज खोलकर कहाँ आए थे ?

उत्तर का संदर्भ:- पौलुस और उसके साथी पाफुस से जहाज खोलकर पंफूलिया के पिरगा में आए; और यूहन्ना उन्हें छोड़कर यरूशलेम को लौट गया। (प्रेरितों के काम 13ः13)

#3. प्रेरित 13 अध्याय के अनुसार बार-यीशु नाम का क्या अर्थ है ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु इलीमास टोन्हे ने, क्योंकि यही उसके नाम का अर्थ है, उनका विरोध करके हाकिम को विश्‍वास करने से रोकना चाहा। (प्रेरितों के काम 13ः08)

#4. परमेश्वर ने इस्राएलियों के लिये पहला राजा किसे ठहराया था ?

उत्तर का संदर्भ:- उसके बाद उन्होंने एक राजा माँगा: तब परमेश्‍वर ने चालीस वर्ष के लिये बिन्यामीन के गोत्र में से एक मनुष्य; अर्थात् कीश के पुत्र शाऊल को उन पर राजा ठहराया। (प्रेरितों के काम 13ः21)

#5. परमेश्वर ने कनान देश में कितने जातियों का नाश करके उनके देश को इस्राएलियों के हाथ में कर दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- और कनान देश में सात जातियों का नाश करके उनका देश कोई साढ़े चार सौ वर्ष में इनकी मीरास में कर दिया (प्रेरितों के काम 13ः19)

#6. यूहन्ना, पौलुस और उसके साथी को पिरगा में छोड़कर कहाँ लौट गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- पौलुस और उसके साथी पाफुस से जहाज खोलकर पंफूलिया के पिरगा में आए; और यूहन्ना उन्हें छोड़कर यरूशलेम को लौट गया। (प्रेरितों के काम 13ः13)

#7. परमेश्वर ने किसके विषय में गवाही दी थी कि “मुझे एक मनुष्य, मेरे मन के अनुसार मिल गया है, वही मेरी सारी इच्छा पूरी करेगा” ?

उत्तर का संदर्भ:- फिर उसे अलग करके दाऊद को उनका राजा बनाया; जिसके विषय में उसने गवाही दी, ‘मुझे एक मनुष्य, यिशै का पुत्र दाऊद, मेरे मन के अनुसार मिल गया है; वही मेरी सारी इच्छा पूरी करेगा।’ (प्रेरितों के काम 13ः22)

#8. परमेश्वर ने इस्राएलियों में कौन से भविष्यद्वक्ता तक न्यायी ठहराए थे ?

उत्तर का संदर्भ:- इसके बाद उसने शमूएल भविष्यद्वक्‍ता तक उनमें न्यायी ठहराए। (प्रेरितों के काम 13ः20)

#9. बरनबास और शाऊल को सेवा कार्य के लिये विदा करने के पूर्व क्या किया गया था ?

उत्तर का संदर्भ:- तब उन्होंने उपवास और प्रार्थना करके और उन पर हाथ रखकर उन्हें विदा किया। (प्रेरितों के काम 13ः03)

#10. बरनबास और शाऊल ने सबसे पहले यहूदियों के आराधनालयों में परमेश्वर का वचन किस स्थान पर सुनाया ?

उत्तर का संदर्भ:- और सलमीस में पहुँचकर, परमेश्‍वर का वचन यहूदियों के आराधनालयों में सुनाया। यूहन्ना उनका सेवक था। (प्रेरितों के काम 13ः05)

#11. बरनबास और शाऊल को किस स्थान पर बार-यीशु नामक एक यहूदी टोन्हा और झूठा भविष्यद्वक्‍ता मिला था ?

उत्तर का संदर्भ:- वे उस सारे टापू में होते हुए पाफुस तक पहुँचे। वहाँ उन्हें बार–यीशु नामक एक यहूदी टोन्हा और झूठा भविष्यद्वक्‍ता मिला। (प्रेरितों के काम 13ः06)

#12. यहूदी किस कारण से डाह से भर गए, और निन्दा करते हुए पौलुस की बातों के विरोध में बोलने लगे ?

उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यहूदी भीड़ को देखकर डाह से भर गए, और निन्दा करते हुए पौलुस की बातों के विरोध में बोलने लगे। (प्रेरितों के काम 13ः45)

#13. बरनबास और शाऊल प्रथम प्रचार-यात्रा में सबसे पहले किस शहर में गए थे ?

उत्तर का संदर्भ:- अत: वे पवित्र आत्मा के भेजे हुए सिलूकिया को गए; और वहाँ से जहाज पर चढ़कर साइप्रस को चले; (प्रेरितों के काम 13ः04)

#14. पौलुस ने बार-यीशु को अंधा क्यों कर दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- अब देख, प्रभु का हाथ तुझ पर लगा है; और तू कुछ समय तक अंधा रहेगा और सूर्य को न देखेगा।” तब तुरन्त धुंधलापन और अन्धेरा उस पर छा गया, और वह इधर उधर टटोलने लगा ताकि कोई उसका हाथ पकड़के ले चले। (प्रेरितों के काम 13ः11)

#15. पौलुस और उसके साथी पिसिदिया के अन्ताकिया से कहाँ को गये थे ?

उत्तर का संदर्भ:- तब वे उनके सामने अपने पाँवों की धूल झाड़कर इकुनियुम को चले गए (प्रेरितों के काम 13ः51)

#16. इस वचन को पूरा करें – ‘‘मैं ने तुझे अन्यजातियों के लिये ……… ठहराया है, ताकि तू पृथ्वी की छोर तक ……… का द्वार हो।’’

उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि प्रभु ने हमें यह आज्ञा दी है, ‘मैं ने तुझे अन्यजातियों के लिये ज्योति ठहराया है, ताकि तू पृथ्वी की छोर तक उद्धार का द्वार हो’।” (प्रेरितों के काम 13ः47)

#17. इस्राएलियों ने परमेश्वर से राजा मांगा तब कितने वर्ष के लिये परमेश्वर ने उन्हें पहला राजा दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- उसके बाद उन्होंने एक राजा माँगा: तब परमेश्‍वर ने चालीस वर्ष के लिये बिन्यामीन के गोत्र में से एक मनुष्य; अर्थात् कीश के पुत्र शाऊल को उन पर राजा ठहराया। (प्रेरितों के काम 13ः21)

#18. हाकिम ने किस बात से चकित होकर प्रभु पर विश्वास किया ?

उत्तर का संदर्भ:- अब देख, प्रभु का हाथ तुझ पर लगा है; और तू कुछ समय तक अंधा रहेगा और सूर्य को न देखेगा।” तब तुरन्त धुंधलापन और अन्धेरा उस पर छा गया, और वह इधर उधर टटोलने लगा ताकि कोई उसका हाथ पकड़के ले चले। तब हाकिम ने जो हुआ था उसे देखकर और प्रभु के उपदेश से चकित होकर विश्‍वास किया। (प्रेरितों के काम 13:11-12)

#19. बरनबास और शाऊल को सेवा के लिये अलग करने को किसने कहा था ?

उत्तर का संदर्भ:- जब वे उपवास सहित प्रभु की उपासना कर रहे थे, तो पवित्र आत्मा ने कहा, “मेरे लिये बरनबास और शाऊल को उस काम के लिये अलग करो जिसके लिये मैं ने उन्हें बुलाया है।” (प्रेरितों के काम 13ः02)

#20. उस हाकिम का क्या नाम था जो बरनबास और शाऊल को अपने पास बुलाकर परमेश्वर का वचन सुनना चाहा था ?

उत्तर का संदर्भ:- वह हाकिम सिरगियुस पौलुस के साथ था, जो बुद्धिमान पुरुष था। उसने बरनबास और शाऊल को अपने पास बुलाकर परमेश्‍वर का वचन सुनना चाहा। (प्रेरितों के काम 13ः07)

#21. कहाँ की कलीसिया में कई भविष्यद्वक्ता और उपदेशक थे ?

उत्तर का संदर्भ:- अन्ताकिया की कलीसिया में कई भविष्यद्वक्‍ता और उपदेशक थे; जैसे : बरनबास और शमौन जो नीगर कहलाता है; और लूकियुस कुरेनी, और चौथाई देश के राजा हेरोदेस का दूधभाई मनाहेम, और शाऊल। (प्रेरितों के काम 13ः01)

#22. प्रेरित 13 अध्याय के अनुसार वह हाकिम कैसा पुरूष था जो परमेश्वर का वचन सुनना चाहता था ?

उत्तर का संदर्भ:- वह हाकिम सिरगियुस पौलुस के साथ था, जो बुद्धिमान पुरुष था। उसने बरनबास और शाऊल को अपने पास बुलाकर परमेश्‍वर का वचन सुनना चाहा। (प्रेरितों के काम 13ः07)

#23. परमेश्वर ने इस्राएलियों के लिये दूसरा राजा किसे बनाया था ?

उत्तर का संदर्भ:- फिर उसे अलग करके दाऊद को उनका राजा बनाया; जिसके विषय में उसने गवाही दी, ‘मुझे एक मनुष्य, यिशै का पुत्र दाऊद, मेरे मन के अनुसार मिल गया है; वही मेरी सारी इच्छा पूरी करेगा।’ (प्रेरितों के काम 13ः22)

#24. परमेश्वर ने कितने वर्ष में कनान देश को इस्राएलियों की मीरास में कर दिया था ?

उत्तर का संदर्भ:- और कनान देश में सात जातियों का नाश करके उनका देश कोई साढ़े चार सौ वर्ष में इनकी मीरास में कर दिया। (प्रेरितों के काम 13ः19)

#25. परमेश्वर इस्राएलियों की जंगल में कितने वर्ष तक सहायता करता रहा ?

उत्तर का संदर्भ:- वह कोई चालीस वर्ष तक जंगल में उनकी सहता रहा, (प्रेरितों के काम 13ः18)

Previous
Finish

Results

Congratulation…! You are Passed

Sorry…! Better Luck Next Time

5 Replies to “प्रेरितों के काम अध्याय 13 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 13 Quiz Questions And Answers”

  • I am not sure where you’re getting your information, however great topic. I must spend a while learning much more or figuring out more. Thanks for great information I was looking for this info for my mission.

  • Incredible! This blog looks exactly like my old one! It’s on a completely different topic but it has pretty much the same page layout and design. Wonderful choice of colors!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *