प्रेरितों के काम अध्याय 24 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 24 Quiz Questions And Answers
June 5, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस हाकिम को मैं तेरे सामने यह मान लेता हूँ कि जिस पन्थ को वे कुपन्थ कहते हैं, उसी की रीति पर मैं किसकी सेवा करता हूँ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु मैं तेरे सामने यह मान लेता हूँ कि जिस पन्थ को वे कुपन्थ कहते हैं, उसी की रीति पर मैं अपने बापदादों के परमेश्वर की सेवा करता हूँ; और जो बातें व्यवस्था और भविष्यद्वक्ताओं की पुस्तकों में लिखी हैं, उन सब पर विश्वास करता हूँ। (प्रेरितों के काम 24ः14)
#2. फेलिक्स की पत्नी कौन सी जाति की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- कुछ दिनों के बाद फेलिक्स अपनी पत्नी द्रुसिल्ला को, जो यहूदिनी थी, साथ लेकर आया और पौलुस को बुलवाकर उस विश्वास के विषय में जो मसीह यीशु पर है, उससे सुना। (प्रेरितों के काम 24ः24)
#3. फेलिक्स ने अपनी पत्नी के साथ पौलुस को बुलाकर किस विषय में सुना था ?
उत्तर का संदर्भ:- कुछ दिनों के बाद फेलिक्स अपनी पत्नी द्रुसिल्ला को, जो यहूदिनी थी, साथ लेकर आया और पौलुस को बुलवाकर उस विश्वास के विषय में जो मसीह यीशु पर है, उससे सुना। (प्रेरितों के काम 24ः24)
#4. पौलुस ने मैं आप भी यत्न करता हूँ कि परमेश्वर की, और मनुष्यों की ओर मेरा क्या सदा निर्दोष रहे कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इससे मैं आप भी यत्न करता हूँ कि परमेश्वर की, और मनुष्यों की ओर मेरा विवेक सदा निर्दोष रहे। (प्रेरितों के काम 24ः16)
#5. पौलुस पर नालिश करने वाले फेलिक्स हाकिम के पास कितने दिन बाद आये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- पाँच दिन के बाद हनन्याह महायाजक कई पुरनियों और तिरतुल्लुस नामक किसी वकील को साथ लेकर आया। उन्होंने हाकिम के सामने पौलुस पर नालिश की। (प्रेरितों के काम 24ः01)
#6. पौलुस बहुत वर्षों के बाद मैं यरूशलेम क्यों आया था कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- बहुत वर्षों के बाद मैं अपने लोगों को दान पहुँचाने, और भेंट चढ़ाने आया था। (प्रेरितों के काम 24ः17)
#7. फेलिक्स हाकिम ने पौलुस को बन्दि ही क्यों छोड़ गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब दो वर्ष बीत गए तो पुरकियुस फेस्तुस, फेलिक्स की जगह पर आया; और फेलिक्स यहूदियों को खुश करने की इच्छा से पौलुस को बन्दी ही छोड़ गया। (प्रेरितों के काम 24ः27)
#8. फेलिक्स हाकिम के बाद उसकी जगह पर कौन आया था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब दो वर्ष बीत गए तो पुरकियुस फेस्तुस, फेलिक्स की जगह पर आया; और फेलिक्स यहूदियों को खुश करने की इच्छा से पौलुस को बन्दी ही छोड़ गया। (प्रेरितों के काम 24ः27)
#9. पौलुस पर नालिश करनेवाले ने कहा हमने इस मनुष्य को अपनी व्यवस्था के अनुसार दण्ड दिया होता परन्तु किसने उसे जबरदस्ती हमारे हाथ से छीन लिया कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु पलटन के सरदार लूसियास ने उसे जबरदस्ती हमारे हाथ से छीन लिया, (प्रेरितों के काम 24ः07)
#10. पौलुस पर नालिश करने वाले में जो महायाजक आये थे वे कौन थे ?
उत्तर का संदर्भ:- पाँच दिन के बाद हनन्याह महायाजक कई पुरनियों और तिरतुल्लुस नामक किसी वकील को साथ लेकर आया। उन्होंने हाकिम के सामने पौलुस पर नालिश की। (प्रेरितों के काम 24ः01)
#11. फेलिक्स हाकिम के सामने पौलुस पर क्या दोष लगाया गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- क्योंकि हम ने इस मनुष्य को उपद्रवी और जगत के सारे यहूदियों में बलवा करानेवाला, और नासरियों के कुपन्थ का मुखिया पाया है। उसने मन्दिर को अशुद्ध करना चाहा, पर हम ने उसे पकड़ लिया। [हमने उसे अपनी व्यवस्था के अनुसार दण्ड दिया होता; (प्रेरितों के काम 24ः05-06)
#12. पौलुस ने कहा परमेश्वर से आशा रखता हूँ जो वे आप भी रखते हैं, कि किसका जी उठना होगा ?
उत्तर का संदर्भ:- और परमेश्वर से आशा रखता हूँ जो वे आप भी रखते हैं, कि धर्मी और अधर्मी दोनों का जी उठना होगा। (प्रेरितों के काम 24ः15)
#13. फेलिक्स को क्या आशा थी इसलिये और भी पौलुस को बुला-बुलाकर उससे बातें किया करता था ?
उत्तर का संदर्भ:- उसे पौलुस से कुछ रुपये मिलने की भी आशा थी, इसलिये और भी बुला–बुलाकर उससे बातें किया करता था। (प्रेरितों के काम 24ः26)
#14. पौलुस कितने समय तक हाकिम फेलिक्स के साथ रहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु जब दो वर्ष बीत गए तो पुरकियुस फेस्तुस, फेलिक्स की जगह पर आया; और फेलिक्स यहूदियों को खुश करने की इच्छा से पौलुस को बन्दी ही छोड़ गया। (प्रेरितों के काम 24ः27)
#15. पौलुस ने नालिश के उत्तर में कब बोलना प्रारम्भ किया ?
उत्तर का संदर्भ:- जब हाकिम ने पौलुस को बोलने का संकेत किया, तो उसने उत्तर दिया : “मैं यह जानकर कि तू बहुत वर्षों से इस जाति का न्याय कर रहा है, आनन्द से अपना प्रत्युत्तर देता हूँ। (प्रेरितों के काम 24ः10)
#16. फेलिक्स की पत्नी का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- कुछ दिनों के बाद फेलिक्स अपनी पत्नी द्रुसिल्ला को, जो यहूदिनी थी, साथ लेकर आया और पौलुस को बुलवाकर उस विश्वास के विषय में जो मसीह यीशु पर है, उससे सुना। (प्रेरितों के काम 24ः24)
#17. पौलुस हाकिम के सामने कहाँ के यहूदियों को उचित था कहते है कि यदि मेरे विरोध में उनके पास कोई बात हो तो यहाँ तेरे सामने आकर मुझ पर दोष लगाते ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने मुझे मन्दिर में, शुद्ध दशा में, बिना भीड़ के साथ, और बिना दंगा करते हुए भेंट चढ़ाते पाया– हाँ, आसिया के कई यहूदी थे–उनको उचित था (प्रेरितों के काम 24ः18)
#18. पौलुस अपने बचाव में मुझे किसी से विवाद करते या भीड़ लगाते कहाँ भी नहीं पाया कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने मुझे न मन्दिर में न आराधनालयों में, न नगर में किसी से विवाद करते या भीड़ लगाते पाया; (प्रेरितों के काम 24ः12)
#19. फेलिक्स ने पौलुस और नालिश करनेवाले को कौन आएगा तब तुम्हारी बात का निर्णय करूँगा कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- फेलिक्स ने, जो इस पन्थ की बातें ठीक–ठीक जानता था, उन्हें यह कहकर टाल दिया, “जब पलटन का सरदार लूसियास आएगा, तो तुम्हारी बात का निर्णय करूँगा।” (प्रेरितों के काम 24ः22)
#20. फेलिक्स हाकिम ने किसे आज्ञा दी कि पौलुस को कुछ छूट में रखकर रखवाली करना और उसके मित्रों में से किसी को भी उसकी सेवा करने से न रोकना ?
उत्तर का संदर्भ:- और सूबेदार को आज्ञा दी कि पौलुस को कुछ छूट में रखकर रखवाली करना, और उसके मित्रों में से किसी को भी उसकी सेवा करने से न रोकना। (प्रेरितों के काम 24ः23)
#21. फेलिक्स हाकिम के सामने पौलुस पर किसने दोष लगाय था जिसका साथ यहूदियों ने भी दिया ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह बुलाया गया तो तिरतुल्लुस उस पर दोष लगाकर कहने लगा : “हे महामहिम् फेलिक्स, तेरे द्वारा हम में बड़ा कुशल होता है; और तेरे प्रबन्ध से इस जाति के लिये अनेक बुराइयाँ सुधरती जाती हैं। (प्रेरितों के काम 24ः02)
#22. पौलुस किस विषय में चर्चा कर रहा था तब फेलिक्स ने भयभित होकर कहा अभी तो जा, अवसर पाकर मैं तुझे फिर बुलाऊँगा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वह धर्म, और संयम, और आनेवाले न्याय की चर्चा कर रहा था, तो फेलिक्स ने भयभीत होकर उत्तर दिया, “अभी तो जा; अवसर पाकर मैं तुझे फिर बुलाऊँगा।” (प्रेरितों के काम 24ः25)
#23. पौलुस पर नालिश करने वाले अपने साथ वकील को लेकर आये थे उस वकील का क्या नाम था ?
उत्तर का संदर्भ:- पाँच दिन के बाद हनन्याह महायाजक कई पुरनियों और तिरतुल्लुस नामक किसी वकील को साथ लेकर आया। उन्होंने हाकिम के सामने पौलुस पर नालिश की। (प्रेरितों के काम 24ः01)
#24. पौलुस को यरूशलेम में आराधना करने आए हुये कितने दिन हुये थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तू आप जान सकता है कि जब से मैं यरूशलेम में आराधना करने को आया, मुझे बारह दिन से ऊपर नहीं हुए। (प्रेरितों के काम 24ः11)