प्रेरितों के काम अध्याय 28 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Acts Chapter 28 Quiz Questions And Answers
June 17, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. स्थानीय लोग बाट जोहते थे कि वह सूज जाएगा या एकाएक गिर के मर जाएगा, परन्तु जब वे बहुत देर तक देखते रहे और देखा कि उसका कुछ भी नहीं बिगड़ा तो अपना विचार बदल कर क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु वे बाट जोहते थे कि वह सूज जाएगा या एकाएक गिर के मर जाएगा, परन्तु जब वे बहुत देर तक देखते रहे और देखा कि उसका कुछ भी नहीं बिगड़ा, तो अपना विचार बदल कर कहा, “यह तो कोई देवता है।” (प्रेरितों के काम 28ः06)
#2. ‘‘जाकर इन लोगों से कह, कि सुनते तो रहोगे, परन्तु न समझोगे और देखते तो रहोगे, परन्तु न बूझोगे’’ यह वचन किस भविष्यद्वक्ता ने कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब वे आपस में एक मत न हुए, तो पौलुस की इस बात के कहने पर चले गए : “पवित्र आत्मा ने यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा तुम्हारे बापदादों से ठीक ही कहा, ‘जाकर इन लोगों से कह, कि सुनते तो रहोगे, परन्तु न समझोगे, और देखते तो रहोगे, परन्तु न बूझोगे;* (प्रेरितों के काम 28ः25-26)
#3. पौलुस और अन्य बन्दी समुद्र से बच निकले तब कौन से द्वीप में पहुँचे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- जब हम बच निकले, तो पता चला कि यह द्वीप माल्टा कहलाता है। (प्रेरितों के काम 28ः01)
#4. माल्टा द्वीप के निवासियों ने साँप को उसके हाथ से लटके हुए देखा, तो आपस में क्या कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- जब उन निवासियों ने साँप को उसके हाथ से लटके हुए देखा, तो आपस में कहा, “सचमुच यह मनुष्य हत्यारा है कि यद्यपि समुद्र से बच गया, तौभी न्याय ने जीवित रहने न दिया।” (प्रेरितों के काम 28ः04)
#5. पौलुस के रोम पहुँचने के कितने दिन बाद यहूदियों के प्रमुख लोगों को बुलाया गया था ?
उत्तर का संदर्भ:- वहाँ हम को भाई मिले, और उनके कहने से हम उनके यहाँ सात दिन तक रहे; और इस रीति से हम रोम को चले। (प्रेरितों के काम 28ः14)
#6. टापू के प्रधान के पिता को कौन सी बीमारी थी ?
उत्तर का संदर्भ:- पुबलियुस का पिता ज्वर और आँव लहू से रोगी पड़ा था। अत: पौलुस ने उसके पास घर में जाकर प्रार्थना की और उस पर हाथ रखकर उसे चंगा किया। (प्रेरितों के काम 28ः08)
#7. पौलुस और उसके साथी पुतियुली नामक स्थान में कितने दिन तक रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- वहाँ हम को भाई मिले, और उनके कहने से हम उनके यहाँ सात दिन तक रहे; और इस रीति से हम रोम को चले। (प्रेरितों के काम 28ः14)
#8. पौलुस और उसके साथी माल्टा द्वीप से रोम जाते समय कौन से स्थान में लंगर डालकर तीन दिन तक रूके रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- सुरकूसा में लंगर डाल कर हम तीन दिन टिके रहे। (प्रेरितों के काम 28ः12)
#9. पौलुस के हाथ में साँप लिपट गया था तब पौलुस ने क्या किया ?
उत्तर का संदर्भ:- तब उसने साँप को आग में झटक दिया, और उसे कुछ हानि न पहुँची। (प्रेरितों के काम 28ः05)
#10. माल्टा द्वीप के टापू के प्रधान को क्या कहा जाता था ?
उत्तर का संदर्भ:- उस जगह के आसपास उस टापू के प्रधान पुबलियुस की भूमि थी। उसने हमें अपने घर ले जाकर तीन दिन मित्रभाव से पहुनाई की। (प्रेरितों के काम 28ः07)
#11. पौलुस रोम के यहूदियों को किसके आशा के लिये मैं इस जंजीर से जकड़ा हूँ कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- इसलिये मैं ने तुम को बुलाया है कि तुम से मिलूँ और बातचीत करूँ; क्योंकि इस्राएल की आशा के लिये मैं इस जंजीर से जकड़ा हुआ हूँ।” (प्रेरितों के काम 28ः20)
#12. पौलुस और उसके साथी माल्टा द्वीप से कौन से जहाज से निकले थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तीन महीने के बाद हम सिकन्दरिया के एक जहाज पर चल निकले, जो उस द्वीप में जाड़े भर रहा था, और जिसका चिह्न दियुसकूरी था। (प्रेरितों के काम 28ः11)
#13. टापू के प्रधान ने पौलुस और उसके साथियों को अपने घर ले जाकर कितने दिन मित्रभाव से पहुनाई की ?
उत्तर का संदर्भ:- उस जगह के आसपास उस टापू के प्रधान पुबलियुस की भूमि थी। उसने हमें अपने घर ले जाकर तीन दिन मित्रभाव से पहुनाई की। (प्रेरितों के काम 28ः07)
#14. पौलुस कितने समय तक रोम में अपने भाड़े के घर में रहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- वह पूरे दो वर्ष अपने भाड़े के घर में रहा, (प्रेरितों के काम 28ः30)
#15. माल्टा द्वीप के निवासियों ने पौलुस और अन्य लोगों पर क्या कृपा की थी ?
उत्तर का संदर्भ:- वहाँ के निवासियों ने हम पर अनोखी कृपा की; क्योंकि मेंह बरसने के कारण ठण्ड थी, इसलिये उन्होंने आग सुलगाकर हम सब को ठहराया। (प्रेरितों के काम 28ः02)
#16. टापू के प्रधान के पिता के लिये किसने प्रार्थना की और उस पर हाथ रखकर उसे चंगा किया ?
उत्तर का संदर्भ:- पुबलियुस का पिता ज्वर और आँव लहू से रोगी पड़ा था। अत: पौलुस ने उसके पास घर में जाकर प्रार्थना की और उस पर हाथ रखकर उसे चंगा किया। (प्रेरितों के काम 28ः08)
#17. पौलुस के हाथ में लिपटने से पहले साँप कहा था ?
उत्तर का संदर्भ:- जब पौलुस ने लकड़ियों का गट्ठा बटोरकर आग पर रखा, तो एक साँप आँच पाकर निकला और उसके हाथ से लिपट गया। (प्रेरितों के काम 28ः03)
#18. पौलुस और उसके साथी कितने समय तक माल्टा द्वीप में रहे थे ?
उत्तर का संदर्भ:- तीन महीने के बाद हम सिकन्दरिया के एक जहाज पर चल निकले, जो उस द्वीप में जाड़े भर रहा था, और जिसका चिह्न दियुसकूरी था। (प्रेरितों के काम 28ः11)