रोमियों अध्याय 16 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Romans Chapter 16 Quiz Questions And Answers
September 25, 2025

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. पौलुस किन्हें मेरे कुटुम्बी हैं, और मेरे साथ कैद हुए थे और प्रेरितों में नामी हैं, और मुझ से पहले मसीही हुए थे, नमस्कार कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अन्द्रुनीकुस और यूनियास को जो मेरे कुटुम्बी हैं, और मेरे साथ कैद हुए थे और प्रेरितों में नामी हैं, और मुझ से पहले मसीही हुए थे, नमस्कार। (रोमियों 16ः07)
#2. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को तुम बुराई के लिये क्या बने रहो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारे आज्ञा मानने की चर्चा सब लोगों में फैल गई है, इसलिये मैं तुम्हारे विषय में आनन्द करता हूँ, परन्तु मैं यह चाहता हूँ कि तुम भलाई के लिये बुद्धिमान परन्तु बुराई के लिये भोले बने रहो। (रोमियों 16ः19)
#3. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को हे भाइयों, मैं तुम से विनती करता हूँ, कि जो लोग उस शिक्षा के विपरीत, जो तुम ने पाई है, फूट डालने और ठोकर खिलाने का कारण होते हैं, उनके साथ कैसा व्यवहार करो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अब हे भाइयो, मैं तुम से विनती करता हूँ, कि जो लोग उस शिक्षा के विपरीत, जो तुम ने पाई है, फूट डालने और ठोकर खिलाने का कारण होते हैं, उन्हें ताड़ लिया करो और उनसे दूर रहो। (रोमियों 16ः17)
#4. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को तुम्हारी कौन सी बात की चर्चा सब लोगों में फैल गई है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारे आज्ञा मानने की चर्चा सब लोगों में फैल गई है, इसलिये मैं तुम्हारे विषय में आनन्द करता हूँ, परन्तु मैं यह चाहता हूँ कि तुम भलाई के लिये बुद्धिमान परन्तु बुराई के लिये भोले बने रहो। (रोमियों 16ः19)
#5. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को कौन मसीह में खरा निकला, उसे नमस्कर कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- अपिल्लेस को जो मसीह में खरा निकला, नमस्कार। अरिस्तुबुलुस के घराने को नमस्कार। (रोमियों 16ः10)
#6. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को मेरी और कलीसिया की पहुनाई करनेवाला कौन है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- गयुस जो मेरी और कलीसिया की पहुनाई करनेवाला है, उसका तुम्हें नमस्कार। इरास्तुस जो नगर का भण्डारी है, और भाई क्वारतुस का तुम को नमस्कार। (रोमियों 16ः23)
#7. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को मुझ पत्री का लिखनेवाला कौन है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मुझ पत्री के लिखनेवाले तिरतियुस का, प्रभु में तुम को नमस्कार। (रोमियों 16ः22)
#8. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को किसे नगर का भण्डारी है कहा ?
उत्तर का संदर्भ:- गयुस जो मेरी और कलीसिया की पहुनाई करनेवाला है, उसका तुम्हें नमस्कार। इरास्तुस जो नगर का भण्डारी है, और भाई क्वारतुस का तुम को नमस्कार। (रोमियों 16ः23)
#9. इस वचन को पूरा करें – ‘‘शान्ति का परमेश्वर शैतान को तुम्हारे ………………से शीघ्र कुचलवा देगा।’’
उत्तर का संदर्भ:- शान्ति का परमेश्वर शैतान को तुम्हारे पाँवों से शीघ्र कुचलवा देगा। हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम पर होता रहे।(रोमियों 16ः20)
#10. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को मैं यह चाहता हूँ कि तुम भलाई के लिये क्या बने रहो कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- तुम्हारे आज्ञा मानने की चर्चा सब लोगों में फैल गई है, इसलिये मैं तुम्हारे विषय में आनन्द करता हूँ, परन्तु मैं यह चाहता हूँ कि तुम भलाई के लिये बुद्धिमान परन्तु बुराई के लिये भोले बने रहो। (रोमियों 16ः19)
#11. रोमियों 16 अध्याय में पौलुस किसे बहन करके सम्बोधित करते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तुम से फीबे के लिये जो हमारी बहिन और किंख्रिया की कलीसिया की सेविका है, विनती करता हूँ (रोमियों 16ः01)
#12. पौलुस प्रिस्का और अक्विला को मसीह यीशु में मेरे क्या है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- प्रिस्का और अक्विला को जो मसीह यीशु में मेरे सहकर्मी हैं, नमस्कार। (रोमियों 16ः03)
#13. पौलुस के प्राण के लिये किसने अपना ही जीवन जोखिम में डाल दिया था ?
उत्तर का संदर्भ:- उन्होंने मेरे प्राण के लिये अपना ही जीवन जोखिम में डाल दिया था; और केवल मैं ही नहीं, वरन् अन्यजातियों की सारी कलीसियाएँ भी उनका धन्यवाद करती हैं। (रोमियों 16ः04)
#14. रोमियों 16 अध्याय के अनुसार किसके घर में कलीसिया लगती थी ?
उत्तर का संदर्भ:- उस कलीसिया को भी नमस्कार जो उनके घर में है। मेरे प्रिय इपैनितुस को, जो मसीह के लिये आसिया का पहला फल है, नमस्कार। (रोमियों 16ः05)
#15. पौलुस किसे मसीह के लिये आसिया का पहला फल है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- उस कलीसिया को भी नमस्कार जो उनके घर में है। मेरे प्रिय इपैनितुस को, जो मसीह के लिये आसिया का पहला फल है, नमस्कार। (रोमियों 16ः05)
#16. पौलुस रोमियों के विश्वासियों को किसने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, उसे नमस्कार कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मरियम को, जिसने तुम्हारे लिये बहुत परिश्रम किया, नमस्कार। (रोमियों 16ः06)




