मत्ती अध्याय 3 प्रश्नोत्तरी प्रश्न और उत्तर | Matthew Chapter 3 Quiz Questions And Answers
November 6, 2024

इसे अवश्य पढ़िए
मेरे प्रिय भाई और बहनों, हमारी गुजारिश है कि आप बाईबल क्विज अटेंड करने से पहले एक बार इस चैप्टर का अध्ययन जरूर कर लें। बाईबल क्विज के माध्यम से हमारा उद्देश्य आपको परमेश्वर के वचन को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि आप परमेश्वर और उसके ज्ञान को जान और समझ सके। हमारा पूर्ण विश्वास है कि आप निश्चित रूप से आशीषित होंगे। कृपया नीचे दिए गए फिनिश ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सभी प्रश्न अटेंड करना अनिवार्य है। हम आपको शुभकामनाएं देते हैं।
#1. यूहन्ना बपतिस्मादाता का भोजन क्या था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह यूहन्ना ऊंट के रोम का वस्त्र पहिने था, और अपनी कमर में चमड़े का पटुका बान्धे हुए था, और उसका भोजन टिड्डियां और बनमधु था। (मत्ती 03:04)
#2. यूहन्ना बपतिस्मादाता फरीसियों और सदूकियों से कहते हैं कि परमेश्वर इन पत्थरों से इब्राहीम के लिये क्या उत्पन्न कर सकता है ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने अपने मन में यह न सोचो, कि हमारा पिता इब्राहीम है; क्योंकि मैं तुम से कहता हूं, कि परमेश्वर इन पत्थरों से इब्राहीम के लिये सन्तान उत्पन्न कर सकता है। (मत्ती 03:09)
#3. यूहन्ना बपतिस्मादाता जो जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता, वह काटा और कहां झोंका जाता है कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- और अब कुल्हाड़ा पेड़ों की जड़ पर रखा हुआ है, इसलिये जो जो पेड़ अच्छा फल नहीं लाता, वह काटा और आग में झोंका जाता है। (मत्ती 03:10)
#4. पुराने नियम में कौन से भविष्यद्वक्ता ने यह चर्चा की थी कि जंगल में एक पुकारने वाले का शब्द हो रहा है, कि प्रभु का मार्ग तैयार करो, उस की सड़कें सीधी करो ?
उत्तर का संदर्भ:- यह वही है जिस की चर्चा यशायाह भविष्यद्वक्ता के द्वारा की गई कि जंगल में एक पुकारने वाले का शब्द हो रहा है, कि प्रभु का मार्ग तैयार करो, उस की सड़कें सीधी करो। (मत्ती 03:03)
#5. यीशु गलील से कहां पर यूहन्ना के पास बपतिस्मा लेने आया ?
उत्तर का संदर्भ:- उस समय यीशु गलील से यरदन के किनारे पर यूहन्ना के पास उस से बपतिस्मा लेने आया। (मत्ती 03:13)
#6. कहां कहां के आस पास के सारे देश के लोग यूहन्ना बपतिस्मादाता के पास निकल आए ?
उत्तर का संदर्भ:- तब यरूशलेम के और सारे यहूदिया के, और यरदन के आस पास के सारे देश के लोग उसके पास निकल आए।(मत्ती 03:05)
#7. यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला कहां के जंगल में यह प्रचार करने लगा कि मन फिराओ, क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है ?
उत्तर का संदर्भ:- उन दिनों में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला आकर यहूदिया के जंगल में यह प्रचार करने लगा। (मत्ती 03:01)
#8. यूहन्ना बपतिस्मादाता मैं तो पानी से तुम्हें मन फिराव का बपतिस्मा देता हूं, परन्तु जो मेरे बाद आनेवाला है, वह मुझ से शक्तिशाली है, मैं उस की जूती उठाने के योग्य नहीं, वह तुम्हे किससे बपतिस्मा देगा कहते हैं ?
उत्तर का संदर्भ:- मैं तो पानी से तुम्हें मन फिराव का बपतिस्मा देता हूं, परन्तु जो मेरे बाद आनेवाला है, वह मुझ से शक्तिशाली है; मैं उस की जूती उठाने के योग्य नहीं, वह तुम्हें पवित्र आत्मा और आग से बपतिस्मा देगा। (मत्ती 03:11)
#9. यूहन्ना बपतिस्मादाता अपनी कमर में क्या बान्धे हुये था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह यूहन्ना ऊंट के रोम का वस्त्र पहिने था, और अपनी कमर में चमड़े का पटुका बान्धे हुए था, और उसका भोजन टिड्डियां और बनमधु था। (मत्ती 03:04)
#10. यीशु बपतिस्मा लेकर तुरन्त पानी में से ऊपर आया तो क्या घटना घटी ?
उत्तर का संदर्भ:- और यीशु बपतिस्मा लेकर तुरन्त पानी में से ऊपर आया, और देखो, उसके लिये आकाश खुल गया; और उस ने परमेश्वर के आत्मा को कबूतर की नाईं उतरते और अपने ऊपर आते देखा। (मत्ती 03:16)
#11. यूहन्ना बपतिस्मादाता क्या पहने हुये था ?
उत्तर का संदर्भ:- यह यूहन्ना ऊंट के रोम का वस्त्र पहिने था, और अपनी कमर में चमड़े का पटुका बान्धे हुए था, और उसका भोजन टिड्डियां और बनमधु था। (मत्ती 03:04)
#12. यूहन्ना बपतिस्मादाता यीशु को बपतिस्मा देने से क्या कहकर रोकने लगा था ?
उत्तर का संदर्भ:- परन्तु यूहन्ना यह कहकर उसे रोकने लगा, कि मुझे तेरे हाथ से बपतिस्मा लेने की आवश्यक्ता है, और तू मेरे पास आया है? (मत्ती 03:14)
#13. लोगों ने अपने अपने पापों को मानकर कौन सी नदी में यूहन्ना बपतिस्मादाता से बपतिस्मा लिया ?
उत्तर का संदर्भ:- और अपने अपने पापों को मानकर यरदन नदी में उस से बपतिस्मा लिया। (मत्ती 03:06)
#14. यूहन्ना बपतिस्मादाता किन्हे बपतिस्मा के लिये अपने पास आते देखा, तो उन से कहा, कि हे सांप के बच्चों तुम्हें किस ने जता दिया, कि आने वाले क्रोध से भागो ?
उत्तर का संदर्भ:- जब उस ने बहुतेरे फरीसियों और सदूकियों को बपतिस्मा के लिये अपने पास आते देखा, तो उन से कहा, कि हे सांप के बच्चों तुम्हें किस ने जता दिया, कि आने वाले क्रोध से भागो? (मत्ती 03:07)
#15. इस वचन को पूरा करें – “उसका सूप उस के हाथ में है, और वह अपना खलिहान अच्छी रीति से साफ करेगा, और अपने गेहूं को तो ……….करेगा, परन्तु भूसी को उस आग में जलाएगा जो …………….की नहीं।”
उत्तर का संदर्भ:- उसका सूप उस के हाथ में है, और वह अपना खलिहान अच्छी रीति से साफ करेगा, और अपने गेहूं को तो खत्ते में इकट्ठा करेगा, परन्तु भूसी को उस आग में जलाएगा जो बुझने की नहीं॥ (मत्ती 03:12)





Praise the lord
Amen
Mai bahut khush hu ki Bible ko or bhi gahraise samzh ne me meri madat ho rahi hai
hallelujah 🙏 Amen
Vachan ko adhyayan karne mein saralta hoti hai praise the lord
Praise the lord